Himachal में अब MLA और अफसरों को VIP ट्रीटमेंट नहीं, आम लोगों की तरह मिलेंगी सुविधाएं :हिमाचल CM

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) शपथ लेते ही बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के विधायकों (Himachal MLA) को हिमाचल से बाहर मिलने वाली वीआईपी सुविधाओं (VIP Treatment) पर रोक लगाई है। मुख्यमंत्री सुक्खू (CM Sukhu) ने बताया ने ये फैसला कांग्रेस विधायकों की बैठक (Congress MLA Meeting) में लिया गया है। मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि हिमाचल भवन, सदन में जो पैसा आम जनता से लिया जाता है वही पैसा हिमाचल प्रदेश के विधायकों से भी लिया जाएगा। हिमाचल के विधायक आम नागरिकों की तरह हर तरह के बकाए का भुगतान करेंगे।

तो वही मीडिया से बात करते हुए कहा Himachal में अब MLA और अफसरों को VIP ट्रीटमेंट नहीं, आम लोगों की तरह मिलेंगी सुविधाएं

इसके पहले 11 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के 15वें मुख्यमंत्री के तौर पर कांग्रेस नेता सुखविंदर सुक्खू ने शपथ ली। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि हिमाचल प्रदेश के लोग समृद्धि पथ पर अग्रसर रहेंगे, विशेष रूप से समाज के वंचित सदस्य। मैं राज्य के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने में आपकी सफलता की कामना करता हूं। ’ आपको बता दें कि इसके पहले सुखविंदर सिंह सुक्खू चार बार कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं। सुखविंदर के पिता एक बस चालक थे। शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी वाड्रा सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...