नई दिल्ली :दिल्ली चुनाव मैं आम आदमी पार्टी की जीत और भाजपा की हार पर हर कोई केजरीवाल को बधाई दे रहा है तो वहीं AIMIM के प्रवक्ता वारिस पठान ने आम आदमी पार्टी को बधाई देते हुए एक टीवी शो कहा कि आज की शाम बिरयानी के नाम। वहीं उन्होंने उस शो में शामिल भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा को भी बिरयानी कार्यक्रम में आने की दावत दे दी और कहा कि साथ मे गुंजा कपूर को ज़रूर लाए।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीज़े आए जिसमें आम आदमी पार्टी को एक बार फिर प्रचंड बहुमत मिला और केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगें। लेकिन इन सब के बीच चुनावी रैलियों में भाजपा ने जिस तरह की साम्प्रदायिकता फैलाई और जहर खोला फिर भी भाजपा मुँह के बल गिर गई। भाजपा ने पूरे चुनाव में शाहीन बाग़ को मुद्दा बना कर इसके सहारे सत्ता हासिल करने की कोशिश की और शाहीन बाग़ के बिरयानी को भी मुद्दा बनाया था।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.