नई दिल्ली :इन दिनों देश में बड़ी साजिश चल रही है.हर मामले को मुसलमानों को जोड़ कर उन्हें कसूरवार ठहराने की कोशिश की जा रही है. किसी घटना से मुसलमान का संबंध न भी हो तो भी उसे मुसलमानों से जोड़ने की कोई न कोई कोशिश जरूर की जाती है. इसके लिए तरह-तरह के तरीके अपनाये जा रहे हैं. ऐसी ही एक घटना कर्नाटक में सामने आयी है, जहां बुर्का पहन कर एक शख्स पाकिस्तान ज़िंदा बाद का नारा लगते जब पकड़ा गया , जो बीजेपी का एक कार्यकता है.
कर्नाटक बीजेपी कर्जकर्ता बुर्का पहन?
कर मुस्लिमो को बदनाम करने के लिए?
पाकिस्तान जिंदबाद के नारे लगाते पकड़ा गया?@jjpnewshindi @LambaAlka pic.twitter.com/4QYs4tA69c— ??नाजरीन शेख ??ناظرین شیخ (@nazreen7867) June 17, 2020
उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है की एक शख्स को कुछ लोग पकडे हुए है और उसकी पिटाई भी कर रहे हैं तो एशियाई न्यूज़ हब वेबसाइट के अनुसार , ये घटना कर्नाटक के बिजयनगर जिले की है, जहां बुर्का पहनी एक महिला को पाकिस्तानी झंड़ा लहराते देख हड़कंप मच गया. लोगों की भीड़ ने फौरन उस महिला को पकड़ लिया. लेकिन उस वक्त हर कोई हैरत में पड़ गया, जब बुर्के से औरत की जगह एक मर्द बाहर निकला।
BREAKING: Siddu Paragond a BJP activist Held Wearing Burqa And Hoisting The Pakistan Flag In Vijaypur Dist Karnataka!!#BJPisAntiIndia #BreakingNews #BJPFailsIndia pic.twitter.com/tSLHMT1kK6
— Abhishek Bhale (@AbhishekBhale6) June 16, 2020
जानकारी के मुताबिक उस व्यक्ति की पहचान सिद्दू परागोंड के रुप में हुई है, जो एक स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता है. बीजेपी के कई नेताओं के साथ उसके फोटो हैं. लोगों ने पहले तो उसकी जम कर पिटाई की है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.