हम गुजरात चुनाव में सफल नहीं हो पाए लेकिन हमारे हौसले पस्त नहीं हुए :ओवैसी

गुजरात चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम(AIMIM) की हार पर ओवैसी ने बयान दिया है. उन्होंने हार पर कहा कि हमारे हौसले पस्त नहीं हुए है. हम आगे पूरी मेहनत करेंगे.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ”गुजरात में हम पहली बार विधानसभा चुनाव में लड़ें. हमने 13 सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार थे. हमको कामयाबी नहीं मिली इसके बावजूद हमारे हौसले पस्त नहीं है. मैं तमाम वोटरों का धन्यवाद करता हूं. हम बैठेंगे और बात करेंगे इससे कमजोरियों को दूर करेंगे. जनवरी में दोबारा गुजरात जाऊंगा और पार्टी को कैसे मजबूत करना है इसको लेकर चर्चा करूंगा.”

गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए बीजेपी ने 156 सीटें जीती है. वहीं कांग्रेस को मात्र 17 सीटें मिली. आम आदमी पार्टी ने पहली बार राज्य में पांच सीटें जीती है. वहीं चार सीटें अन्य के खाते में गई. असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने इस चुनाव में काफी जोर शोर से प्रचार किया था. पार्टी यहां खाता भी खोलने में नाकामयाब रही. AIMIM को मात्र 0.29 फीसदी वोट मिले. लोगों ने कहीं इससे अधिक नोटा का बटन दबाना पसंद किया. 1.57 फीसदी लोगों ने NOTA का बटन दबाया.

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...