छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित हुई धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपी कालीचरण महाराज को मध्यप्रदेश के खुजराहो से गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें रायपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। सोशल मीडिया पर कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी के बाद से ही उनका एक पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में कालीचरण महाराज कहते हुए नजर आ रहे है कि वह कोई साधु-संत नहीं है। वीडियो में वो कहते है कि मैं कोई साधु या संत नहीं हूं, मुझे तो लोगों ने महाराज बना दिया है।
"मै कोई साधु संत महात्मा नहीं हूँ. फैशन के लिए ऐसे कपड़े पहनता हूँ." – हिंदुत्ववादी कालीचरण pic.twitter.com/n1XTIOiiUJ
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) December 30, 2021
आईएनएच 24 से की गई एक बातचीत के दौरान कालीचरण महाराज ने कहा कि मैं जिस तरह के कपड़े पहनता हूं, पैशन के रूप में मुझे काफी अच्छे लगते हैं। मैं टीशर्ट पहनना पसंद करता हूं, जरी वाले कपड़े भी पहनता हूं।
उन्होंने आगे कहा कि लेकिन साधु लोग सिले हुए कपड़े धारण नहीं करते है। मैं अखाड़े में भी जाता है और जिम में भी जाता हूं। मुझे जिम जाने का बहुत शौक रहा है और मुझे यह शौक मेरे सद्गुरु महाराज ने लगाया है।
उन्होंने आगे कहा कि इसके आलावा साधु भी नहीं बनाते लेकिन मैं बनाता हूं… इसलिए मैं खुस को संत या साधु नहीं मानता हूं। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि मैंने कभी भी अपने माता-पिता को छोड़ा ही नहीं है।
कालीचरण महाराज ने कहा कि वो अक्सर ही अपने माता-पिता से मिलने के लिए जाते रहते है। उन्होंने कहा कि मैं 2-4 महीने में उनसे मिलने चला ही जाता हूँ, मैंने उन्हें कभी छोड़ा ही नहीं।
वहीं धर्म और आध्यात्म की तरफ कदम बढ़ाने को लेकर उन्होंने कहा कि जब मैं 10 वर्ष का था तो मेरे साथ एक बहुत भयानक दुर्घटना हो गई थी, इस घटना में मेरे पैर बुरी तरह से जख्मी हो गए थे, दोनों पैरों की हड्डियां टूट गई थी।
उस वक्त काली मां ने मुझे दर्शन दिए और मेरे पैर जोड़कर ठीक कर दिए। इतने भयानक एक्सीडेंट के बाद भी मेरा बिना कोई सर्जरी कराए या पैरों में रॉड डलवाए ठीक हो जाना किसी चमत्कार से कम नहीं था और यह चमत्कार मां काली ने किया था।
इसके बाद से ही मैं काली मां का भक्त बन गया, मैं काली मां का बेटा हूं। लोगों ने मुझे महाराज बना दिया। मैं कोई साधु-संत, महात्मा या महापुरुष नहीं हूं।
आपको बता दें कि कालीचरण महाराज को रायपुर पुलिस कई दिनों से तलाश रही थी। कालीचरण महाराज पर महात्मा गांधी को अपशब्द कहने का आरोप है। उनके खिलाफ ना सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि महाराष्ट्र में भी मामले दर्ज कराए गए है।
वहीं मामले दर्ज होने के बाद कालीचरण महाराज ने एक वीडियो जारी करके कहा था कि उन्हें अपनी टिप्पणी पर किसी तरह का कोई अफ़सोस नहीं है। उन्होंने कहा था कि मुझे महात्मा गांधी पर की गई टिप्पणी पर कोई खेद नहीं है, अगर इसके लिए मुझे फांसी भी दी जाए तो भी मैं अपना बयान नहीं बदलूंगा।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.