अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा। सभी दलों ने अपनी ताकत झोंककर जीत के लिए धुआंधार चुनाव प्रचार किया है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुजरात में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर वोट मांगने पर तंज कंसा। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना रावण से कर दी। खरगे ने कहा कि मोदी हर चुनाव में दिख जाते हैं, क्या उनके रावण की तरह उनके 100 सिर हैं।
अब बीजेपी इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस एक व्यक्ति का विरोध करते करते संवैधानिक पदों का विरोध करने पर उतर आई है। खरगे का पीएम मोदी के बारे में वक्तव्य संयोग नहीं वोट बैंक प्रयोग और उद्योग है। तो वहीं इस मामले पर मीडिया भी जमकर हो हल्ला मचा रही है
मीडिया के इसी दोहरे चरित्र पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा जब मोदी ने संसद में मेरी तुलना ‘सूर्पणखा’ से की थी, तब मीडिया कहां थी
जब मोदी ने संसद में मेरी तुलना 'सूर्पणखा' से की थी, तब मीडिया कहां थी? : रेणुका चौधरी, कांग्रेस pic.twitter.com/CRw5kmV7SU
— Bolta Hindustan (@BoltaHindustan) November 29, 2022
दर असल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में अपने भाषण के दौरान आधार पर बयान दे रहे थे. इसी दौरान कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगीं.इस पर राज्यसभा अध्यक्ष वेंकैया नायडु ने कहा, “आपको क्या हो गया है, अगर आपको समस्या है तो डॉक्टर के पास जाइए.”
वेंकैया नायडु रेणुका चौधरी को बीच में टोक ही रहे थे कि मुस्कुराते हुए मोदी बोले, “सभापति जी रेणुका जी को आप कुछ मत कहिए रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनने का आज सौभाग्य मिला है.”
मोदी के इस भाषण को भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने प्रधानमंत्री के भाषण का हिस्सा ट्वीट कर लोगों से पूछा कि आपको किस किरदार की याद आई.बाद में अमित मालवीय ने रामायण में शूर्पणखा की नाक काटे जाने का दृश्य भी ट्विटर पर शेयर किया.
Guess which character in Ramayana is the Prime Minister referring to listening to Renuka Chowdhary’s laughter? pic.twitter.com/GvjZ6TGNOc
— Amit Malviya (@amitmalviya) February 7, 2018
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.