- मुंबई : एशिया के सबसे बड़े स्लम एरिया धारावी की WHO ने प्रशंसा की है। WHO की तरफ से कहा गया कि कोरोनावायरस को रोकने के लिए किए गए प्रयासों की वजह से ये क्षेत्र कोरोना से फ्री होने के कगार पर है।
WHO के महानिदेशक ट्रेडोस एडहानम ने कहा कि ” दुनिया भर में ऐसे कई उदाहरण हैं जिन से सीखा जा सकता है कि प्रकोप कितना भी बड़ा हो पर उसे नियंत्रण में लाया जा सकता है। इन उदाहरणों में कुछ इटली, स्पेन, दक्षिण कोरिया और मुंबई का धारावी भी है।
संयुक्त राष्ट्र के स्वास्थ्य प्रमुख ने कहा कि मुंबई के स्लम एरिया में टेस्टिंग,सोशल डिस्टेंसिंग और संक्रमित मरीज़ों के तुरंत इलाज के कारण यहां के लोग को कोरोना की लड़ाई में जीत की ओर बढ़ रहे हैं।
आपको बता दें कि धारावी एशिया का सबसे बड़ा स्लम एरिया है। जो लगभग 2.5 किलोमीटर में फैला है जहां लगभग 6.5 लाख लोग छोटे-छोटे सटे हुए घरों में रहते हैं।
1 अप्रैल को धारावी में कोरोना का पहला के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग को लगा था कि यहां पर स्थिति बहुत बिगड़ सकती है। और तभी से इस क्षेत्र में पूरी सावधानी बरती जा रही थी।
अधिकारियों का कहना है इस समय धारावी में 166 मरीज़ों का उपचार चल रहा है तथा 1,952 मरीज़ों को अब तक अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।
Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.
loading...