महिलाएं समाज का सबसे मजबूत स्तंभ – शफी़ देहलवी

नई दिल्लीः जुनैद मलिक अत्तारी, समाज के लिए महिलाएं ही सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और इनका संवैधानिक अधिकारों और सरकारी व सामाजिक कार्यों की जानकारी न होना सामाजिक चिंतन का विषय है। यह विचार आज भुलस्वा डेरी में हील संस्था द्वारा आयोजित दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के जनजागरण अभियान की सभा को सम्बोधित करते हुए अल्पसंख्यक आयोग की सलाहकार समिति के सदस्य व आयोग के चेयरमैन जाकिर खान के प्रतिनिधि शफी़ देहलवी ने कहा कि आज के बदले हुए वातावरण में ज्यादा जरूरी है कि महिलाओं को हर प्रकार की जानकारी प्राप्त हो।

शफी़ देहलवी ने अल्पसंख्यकों के लिए जारी सभी प्रकार की शैक्षिक , आर्थिक व सामाजिक योजनाओं की जानकारी देने के साथ साथ उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिये। उन्होंने कहा कि देश और दुनिया की तरक्की में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान है। इस अवसर पर लीजा फाउंडेशन की अध्यक्षा तथा आयोग की सलाहकार समिति की सदस्या सुफियाना तरन्नुम ने महिलाओं को आंगनबाड़ी आशा वर्कर और बच्चों की सुरक्षा से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें अपने अधिकारों की प्राप्ति के लिए उत्साहित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं आयोग की सदस्य श्रीमती नैन्सी बारलो ने अपने संबोधन में महिलाओं को विश्वास दिलाया कि वह स्वंय को अकेला न समझें अल्पसंख्यक आयोग आपके साथ भी है और पास भी है।

बस आप आत्मविश्वास के साथ अपने अधिकार लेना सीखो और सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हों।इस अवसर पर मिस लीना सक्सैना एडवोकेट और फादर आमिल मैरी ने भी संबोधित किया अंत में संस्था की अध्यक्षा श्रीमती ग्रेस सक्सैना ने अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर 300 से अधिक महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...