हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर खेल विभाग की जूनियर महिला कोच के लगाए गए आरोपों के बाद अब प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी नेता नवीन जयहिंद ने एक वीडियो जारी कर खेल मंत्री संदीप सिंह पर कार्रवाई करने की मांग की है. नवीन जयहिंद ने कहा कि जिस तरह सरकार ने मुझपर कार्रवाई कर मुझे जेल भेजा था उसे भी ज्यादा तेजी से खेल मंत्री के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
नवीन जयहिंद ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर हमला बोलते हुए कहा कि खेल विभाग महिला कोच द्वारा खेल मंत्री पर छेड़खानी का आरोप लगाने और अन्य महिला कोच और खिलाड़ियों के साथ ऐसा होना गंभीर मुद्दा बताया है. जयहिंद ने कहा कि हरियाणा सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे की सच्चाई यही है कि सरकार के मंत्रियों से बेटियां बचाओं. नवीन जयहिंद ने खेल मंत्री को तुरंत हटाने की मांग की है. खेल मंत्री पर आरोप लगना कोई छोटा मामला नहीं है.
हरियाणा में महिला कोच ने BJP सरकार के खेल मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
मंत्री ने कोच से कहा – तुम मुझे खुश रखो, मैं तुम्हें खुश रखूंगा. pic.twitter.com/igGZzzHgJW
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) December 30, 2022
नवीन जयहिंद ने कहा कि जिस भी लड़की के साथ गलत हुआ है वो खुद आगे आकर अपनी आवाज उठाएं. ताकि कोई और इस मंत्री का शिकार ना हो सके. वही जयहिंद ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से जांच में देरी ना होने और एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने की मांग की है और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि देखते है कि सरकार खेल मंत्री पर कैसे एक्शन लेती है अगर महिला कोच झूठी है तो उसपर कार्रवाई होनी चाहिए और यदि मंत्री दोषी है तो उसे तुरन्त कार्रवाई कर जेल भेजा जाना चाहिए.
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.