दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की ने अपनाया इसलाम धर्म ,मार्केटा कोरिकोवा से बनी मरयम

दुबई :हर आये दिन कोई न कोई इस्लाम धर्म क़ुबूल कर रहा है एक ताज़ा मामला उस जल पारी का है जिन्होंने अपना ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म को कुबूल किया है। उन्होंने इस्लाम धर्म को अपनाया और हिजाब के साथ मुस्लिम महिला बनी है। वह और कोई नही है वो हैचेक रिपब्लिक मार्केटा कोरिकोवा की पूर्व ब्यूटी क्वीन है।

इतना ही नही इन्होंने अपना नाम मरयम रखा है जो इस से पहले मार्केटा कोरिकोवा था । यह अब दुबई में रहने लगे गई है। उन्होंने बताया है कि जिस तरह से एक मुस्लिम समाज मे महिलाओं को बहुत ऊंचा दर्जा दिया गया है। उस से में आकर्षित होकर मैंने यह फैसला किया है। मैं यह काम को करने के लिए करीब 3 सालो से सोच रही थी ।मैंने दुबई में इस्लाम धर्म को कुबूल किया है। उन्होंने कहा कि इसलाम दुनिया का सबसे खूबसूरत धर्म है जिसे कोई भी हरा नही सकता ।इस विश्व सुंदरी को बहुत लोग अब देख चुके हैउन्होंने कहा कि इसलाम दुनिया का सबसे खूबसूरत धर्म है जिसे कोई भी हरा नही सकता ।इस विश्व सुंदरी को बहुत लोग अब देख चुके है

इनके अलावा मैक्लजेक्सन ने भी दो हजार आठ में इस्लाम धर्म को कुबूल किया था।माइक टायसन बॉक्सिंग ने भी इस्ला’म को कु’बूल किया था। आपको बता दे, इस्लाम धर्म को मानने वालों की तादाद लगातार दुनिया भर में तेजी से बढ़ रही है । हज़ारों की तादाद में ‘ई’साई इस्ला’म धर्म को अपना रहे है ।
कोई अपने पड़ोसी के अच्छे अखलाक की वजह से इस्लाम कुबूल कर रहा है तो कोई शख्स इस्लाम से मु’तास्सिर होकर इस धर्म को अपना रहा है । जिन्होंने इस्ला’म ध’र्म को अपनाया है उनमें से कई यो का मानना है कि क़ुर’आन में कई ऐसी चीज़ो को पढ़ा है

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...