‘मेरी जान की दुश्मन बनी है ये सरकार’ जनसभा में भाषण देते हुए रो पड़े आजम खान

उत्तरप्रदेश : रामपुर में विधानसभा का उपचुनाव होने वाला है। इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी ही आमने-सामने हैं। दोनों पार्टी यह सीट किसी भी कीमत पर जीतना चाहती हैं और इसलिए एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसी क्रम में बीती शाम आजम खान ने एक जनसभा की जिसमे वो कई रूपों में नजर आये। आज़म कभी जनसभा में मौजूद जनता को डांटते नजर आये, थे तो कभी भावुक होकर उनको अपना दर्द बयां करते।’

आज़म ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा, ”24 घंटे नहीं बल्कि 24 मिनट के अंदर मेरी मेंबरशिप खारिज करके इलेक्शन कमीशन नये चुनाव का ऐलान कर देता है। 5 बजे अदालत का हुक्म होता है इस जुर्म की जो सबसे बड़ी सजा थी वह 3 बरस की थी अगर यह 30 बरस की भी होती तो शायद यह मुझे दी जाती, वह सजा दी गई और 5.10 पर इलेक्शन कमीशन ने एलान कर दिया कि रामपुर में बाई इलेक्शन होगा। रातों रात उत्तर प्रदेश विधानसभा के स्पीकर ने विधानसभा 37 नहीं बल्कि हड़बड़ाहट में विधानसभा 38 की सीट को रिक्त घोषित कर दिया और अगले दिन चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई। इतनी जल्दी है मेरी बर्बादी की! क्यों आखिर, क्या गुनाह है मेरा? एक वोट ही तो मांगता हूं। वोट भी कभी नहीं मांगा आपसे। कभी नहीं कहा मुझे वोट दो। हमेशा कहा मेरा साथ दो।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...