नई दिल्ली :पिछले दिनों कर्नाटक के उडुपी में एक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने क्लास में मुस्लिम छात्र को आतंकवादी कहकर पुकारा, जिसके बाद यूनिवर्सिटी ने कार्रवाई करते हुए प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था
तो वही अब एक और ही ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है वीडियो राजस्थान के बाड़मेर एमबीआर कॉलेज की हैं जहां एक प्रोफेसर ने मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलने की सभी हदें पार कर दी। क्लास में मौजूद हसीना बानो ने बाहर आकर बताया पूरा सच
यह वीडियो कांग्रेस शासित राजस्थान के बाड़मेर की है। इस बच्ची का नाम हसीना बानो है। जो जिस्मानी तौर पर मअज़ूर है। सुनिए मुसलमान होने की वजह से किस तरह से इस बच्ची को स्कूल इंतज़ामिया ने टॉर्चर किया है।@RahulGandhi , @ashokgehlot51 जी। भारत जोड़ो यात्रा का असल मक़सद यही है? pic.twitter.com/z1oYrzj246
— Shahnawaz Ansari (@shanu_sab) December 4, 2022
आपको बता दें पिछले दिनों प्रोफेसर द्वारा छात्र को आतंकी कहे जाने के बाद जब छात्र ने उनसे सवाल किए तो उन्होंने कहा कि तुम मेरे बच्चे जैसे हो. इस पर छात्र ने जवाब दिया कि ये कोई मजाक नहीं है. कोई भी पिता अपने बेटे के साथ ऐसी बातचीत नहीं करता. बल्कि मुस्लिम समुदाय से होने की वजह से हमें ऐसे ताने हमेशा सुनने पड़ते हैं.इस पर प्रोफेसर ने एक बार फिर कहा कि तुम मेरे बच्चे जैसे ही हो. इस पर छात्र ने पलटवार करते हुए पूछा कि क्या आप अपने पुत्र से भी ऐसे ही बात करते हैं. क्या आप उसे आतंकी कहकर बुलाते हैं. आपने मुझे इतने लोगों के सामने ऐसा कहा, आप ये कैसे बोल सकते हैं. आप एक प्रोफेसर हैं, ऐसे में आपको ऐसा नहीं बोलना चाहिए.
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.